38वें राष्ट्रीय खेलः बैडमिंटन महिला एकल में हरियाणा की अनमोल ने स्वर्ण जीत रचा इतिहास
एचबीए देगी 5 लाख रुपये का पुरस्कार।
रोहतक, गिरीश सैनी। उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल खरब ने महिला एकल बैडमिंटन मुकाबले में बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया।
यह जानकारी देते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि हरियाणा की अनमोल खरब ने महिला एकल के फाइनल मुकाबले में दिल्ली की अनुपमा उपाध्याय को 2-1 से पछाड़ कर खिताब अपने नाम किया।
एचबीए के प्रधान रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह एवं महासचिव अजय सिंघानिया ने इस ऐतिहासिक जीत पर अपार खुशी जताते हुए अनमोल खरब को 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है।