रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की यूथ रेड क्रॉस इकाई और डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय छोटू राम चौक पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि वैश्य शिक्षण संस्था के अध्यक्ष नवीन जैन ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। शिविर की अध्यक्षता हिंदू कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने की।
इस रक्तदान शिविर में पीजीआईएमएस की टीम ने 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया। सभी रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट भेंट किए गए। इस दौरान जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव शाम सुंदर, अशोक गुप्ता, गणपत राय, रमन गुप्ता सहित वाईआरसी वॉलंटियर्स मौजूद रहे।