प्रथम चरण में घर से मतदान करने से वंचित रहे 40 मतदाताओं का आज करवाया जाएगा घर से मतदानः उपायुक्त अजय कुमार
85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता किए गए है चिन्हित।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि प्रथम चरण में पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से मतदान करने से वंचित रहे चिन्हित 40 मतदाताओं का दूसरे चरण में 30 सितंबर को मतदान करवाया जायेगा। आयोग की हिदायतों अनुसार जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सहमति के अनुसार 276 मतदाताओं की पहचान की गई थी, जिनमें से 232 का प्रथम चरण में घर से मतदान करवाया जा चुका है तथा 4 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से मतदान की सुविधा दी गई है। दूसरे चरण में रोहतक विधानसभा में 38 मतदाताओं तथा कलानौर विधानसभा में 2 मतदाताओं का 30 सितंबर को संबंधित टीमों द्वारा घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा।