रक्तदान शिविर में 44 यूनिट रक्त एकत्र
रोहतक, गिरीश सैनी। एलपीएस बोसार्ड एवं हरिओेम सेवादल द्वारा स्व. बिमल प्रसाद जैन की 34वीं पुण्यतिथि पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 44 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन, समाजसेवी विजय जैन सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा कि रक्तदान एक पुण्य का कार्य है, जो किसी का जीवन बचा सकता है। इस दौरान देवेन्द्र शर्मा, पवन सैनी, सुरेन्द्र सैनी, रिया, पूनम, शीतल, सन्नी निझावन, राजीव जैन मौजूद रहे।