हिंदू कॉलेज में 45 दिवसीय पाइथन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज में कंप्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में 45 दिवसीय पाइथन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने विद्यार्थियों को पाइथन का महत्व बताया।
कंप्यूटर साइंस विभाग की अध्यक्षा डॉ पूजा चावला ने पाइथन के उद्देश्यों की जानकारी दी। बतौर रिसोर्स पर्सन मुकेश जुनेजा ने विद्यार्थियों को पाइथन के इतिहास के बारे में बताया। इस कोर्स में 32 विद्यार्थी भाग ले रहा हैं। इस दौरान डॉ रीना कत्याल, मधु विज, कीर्ति धींगड़ा, प्रीति यादव, प्रीति भारद्वाज व अंकिता मौजूद रहे।