हिंदू कॉलेज के 49वें वार्षिक खेलकूद समारोह संपन्न, भावना सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी घोषित

हिंदू कॉलेज के 49वें वार्षिक खेलकूद समारोह संपन्न, भावना सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी घोषित

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के 49वें वार्षिक खेलकूद समारोह के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो गुलशन लाल तनेजा ने शिरकत की। समापन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील कुमार आहूजा मौजूद रहे।

अतिथियों व प्रबंध समिति पदाधिकारियों द्वारा विजेताओं को पदक पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रथम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (पुरुष) अमरदीप एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (महिला) भावना को 5100 रुपये व द्वितीय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (पुरुष) मुकुल एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (महिला) दीप्ति को 3100 रुपये की नकद धनराशि से सम्मानित गया।

अतिथियों के मध्य आयोजित लेमन रेस में प्रथम गुलशन राय ढ़ल, द्वितीय सुदर्शन कुमार धींगड़ा एवं तृतीय अश्वनी खुराना व नंदलाल गिरधर रहे। शिक्षक व गैर शिक्षक सदस्यों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। हिंदू प्रबंधन समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान जितेन्द्र मेहता, दिनेश कुमार दुआ, गुलशन कुमार धींगड़ा, डॉ हितेश ढल सहित समस्त शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मी व विद्यार्थी मौजूद रहे।

परिणाम-

मटका रेस में किरण देवी, 100 मीटर रेस में मोनू, स्किपिंग रेस में किरण देवी, थ्री लेग रेस में गीता व किरण, 200 मीटर रेस में भावना, 100 मी बॉयज में मुकुल, 100 मी नॉन टीचिंग में प्रवेश प्रथम रहे।