शनिवार को 5 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 7 नामांकन पत्रः रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार

रोहतक लोकसभा के लिए अब तक दाखिल किये गए हैं 21 नामांकन पत्र।

शनिवार को 5 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 7 नामांकन पत्रः रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक लोकसभा के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि अब तक रोहतक लोकसभा सीट के लिए 21 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। नामांकन पत्र दाखिल करने के 6वें दिन शनिवार को 5 उम्मीदवारों ने 7 नामांकन पत्र दाखिल किए है।

रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी छठे चरण के चुनाव कार्यक्रम के तहत 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। हालांकि 5 मई रविवार को राजपत्रित अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अब 6 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक ही नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। रोहतक लोकसभा के लिए शनिवार को नामांकन दाखिल करने वालों में इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह ने तीन नामांकन पत्र तथा उनकी धर्मपत्नी हेम श्वेता मिर्धा हुड्डा ने एक नामांकन पत्र दाखिल किये है। इसके अलावा एकम सनातन भारत दल पार्टी के उम्मीदवार सतीश कुमार, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राजेश तथा आजाद उम्मीदवार विनय द्वारा एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि आयोग के चुनाव कार्यक्रम अनुसार 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे तथा 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। उम्मीदवार 9 मई तक नामांकन पत्र वापस ले सकते है। लोकसभा आम चुनाव 2024 के छठे चरण में हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों के लिए 25 मई 2024 को मतदान होगा तथा मतगणना 4 जून 2024 को होगी।