दोआबा कालेज में 5 दिवसीय डिजीटल फोटोग्राफी वर्कशॉप आयोजित
जालन्धर, 24 अगस्त, 2024: दोआबा कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट जर्नालिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन विभाग द्वारा जर्नालिज्म के विद्यार्थियों के लिए 5 दिवसीय डिजीटल फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें श्री कर्मवीर संद्धू- प्रसिद्ध फोटो जर्नालिस्ट बतौर कार्यशाला संचालक उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. सिमरन सिद्धू-विभागाध्यक्षा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया ।
कर्मवीर संद्धू ने विद्यार्थियों को डिजीटल फोटोग्राफी करते समय किसी भी सबजैक्ट की तस्वीर खींचते समय उसके ऐंगल एवं फ्रैमिंग को रचनात्मक तरीके से कैपचर करने पर बल दिया ताकि उस विशेष घटना वा इवैंट को बढ़िया तरीके से उजागर किया जा सके । उन्होंने विद्यार्थियों को डिजीटल फोटोग्राफी की गहन जानकारी देते हुए, फोटो फ्रैमिंग, आईएसओ, अपरचर, शटर स्पीड एवं फोकल लैंथ की तकनीकों के बारे में बताया । उन्होंने कैमरे के सभी क्रिएटिव फंक्शन्स तथा टैक्नीकल पहलूओं की विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने विद्यार्थियों को रोजाना आऊट डोर फोटोग्राफी के सैशन में सिखलाई भी दी । कर्मवीर संद्धू ने विशेष तौर पर फोटो खींचते समय विभिन्न लाईटिंग इक्वीपमैंटस की भी जानकारी दी ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि शिक्षा के किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए उस विषय का प्रैक्टिकल ज्ञान बहुत ज़रूरी है और यह वर्कशॉप इसी दिशा में एक सार्थक कदम है ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व डॉ. सिमरन सिद्धू ने कर्मवीर संद्धू को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया ।