पांच दिवसीय आत्मरक्षा शिविर संपन्न

पांच दिवसीय आत्मरक्षा शिविर संपन्न

सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय सांपला में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में संचालित पांच दिवसीय शिविर का समापन हो गया। इस पांच दिवसीय आत्मरक्षा शिविर में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्य ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं को अपनी रक्षा स्वयं करने में समर्थ बनाते हैं। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. आशा ने भी छात्राओं को आत्मरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। शिविर संचालक पूजा को कॉलेज प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए।