5 दिवसीय एआई और पायथन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

तकनीकी दुनिया की प्रतिस्पर्धा में खुद को बनाए रखने के लिए एआई और पायथन जरूरीः कुलपति प्रो एच.एल. वर्मा

5 दिवसीय एआई और पायथन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि डिजीसक्षम कार्यक्रम के तहत श्रम और रोजगार मंत्रालय और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के सहयोग से आयोजित पांच दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पायथन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों को एआई और पाइथन के थ्योरी और प्रैक्टिकल ज्ञान से अवगत कराया गया और विभिन्न एप्लीकेशन की जानकारी दी गई।

कुलपति प्रो एच.एल. वर्मा ने कहा कि एआई और पायथन तकनीकी दुनिया की प्रतिस्पर्धा में खुद को बनाए रखने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज के युग में एआई और पाइथन के बिना रहना कठिन होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी युग में कंप्यूटर, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर भाषाओं का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है।

डीजी सक्षम के ट्रेनर मनीष मिश्रा ने विद्यार्थियों को एआई, इसकी एप्लीकेशन, पायथन प्रोग्रामिंग और इसके वास्तविक जीवन में उपयोग पर थ्योरी और प्रैक्टिकल ज्ञान दिया। कुलपति प्रो एच.एल. वर्मा ने मुख्य प्रशिक्षक मनीष मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग प्रो मुकेश सिंगला ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो सुधीर मलिक सहित अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।