निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 50 की जांच हुई

हिसार, गिरीश सैनी। भारत विकास परिषद वीर शाखा, हिसार और टाटा 1एमजी लैब, सेक्टर 13 द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय सेक्टर 13, 16 व 9-11 क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंदों व मजदूरों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 50 से अधिक लोगों की रक्त जांच की गई तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाई उपलब्ध करवाई गई। डॉ वेद प्रकाश नरूला ने जांच उपरांत मरीजों को उचित परामर्श भी दिया।
लैब संचालक परमवीर न्योलिया ने बताया कि इस शिविर में शुगर फास्टिंग/रेंडम, यूरिक एसिड, कैल्शियम तथा कोलेस्ट्रॉल टोटल की नि:शुल्क जांच की गई। डॉ वेद प्रकाश नरूला ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। नियमित जांच करवा कर हम खान-पान, दिनचर्या व योग व्यायाम के माध्यम से भी बीमारियों को रोक सकते हैं।