हिंदू कॉलेज में आयोजित शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्र
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में यूथ रेड क्रॉस एवं एनसीसी इकाइयों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रश्मि छाबड़ा ने की।
इस रक्तदान शिविर में एम्स बाढ़सा की टीम ने 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर में प्रवीण ने 22वीं बार तथा अमित, शीतल, आर्यन सैनी, गगन, लक्ष्य, गर्भित, निशांत, मानस एवं पुष्प ने पहली बार रक्तदान किया। प्राचार्य डॉ रश्मि छाबड़ा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। रक्तदान एक महादान है, जिससे किसी को नया जीवन मिल सकता है।
वाईआरसी काउंसलर डॉ शालू जुनेजा ने एम्स से आई टीम तथा सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। शिविर के सफल संचालन में एनसीसी व वाईआरसी वॉलंटियर्स एवं कैडेट्स का सहयोग रहा। इस मौके पर डॉ अनिल बठला, डॉ शिखा फोगाट, डॉ दीप्ति शर्मा, डॉ सनी कपूर, पवन धींगड़ा, अमित, संजीव, मनीष आदि मौजूद रहे।