अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत 58 यूनिट रक्त एकत्र

अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत 58 यूनिट रक्त एकत्र

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। एमडीयू वाईआरसी और यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम द्वारा एनआईएफएए के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में 58 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने रक्तदान को जीवनदान बताया। उन्होंने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की और सर्टिफिकेट प्रदान किए।

निदेशक यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। जिला रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर और साहित्यकार मधुकांत अनूप बंसल ने भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

रक्तदान शिविर में पीजीआई टीम के डॉ. मनु (मेडिकल ऑफिसर), एमएलटी अनिल कुमार, नर्सिंग ऑफिसर दीपक, कविता, रजनी और लक्ष्मी की सहायता से 58 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।