प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम में 6 विद्यार्थियों का चयन

प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम में 6 विद्यार्थियों का चयन

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्स विभाग में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम में 6 विद्यार्थियों का चयन बतौर आईटी ट्रेनर हुआ है।

सीसीपीसी उप निदेशक डा. सुखविंदर सिंह ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम में प्रतिष्ठित कोडेकॉशेंट कंपनी ने विजिट की। कंपनी के निदेशक अमित और उनके सहयोगी योगेश ने आईटी ट्रेनर के पद के लिए विभिन्न चरणों के बाद छह विद्यार्थियों- गौरव कलोनिया, दीपक, रमन कुमार, अनुज, किरण व दीपाली का चयन 4.2 लाख रुपए वार्षिक पैकेज के साथ किया। कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्षा डा. प्रीति गुलिया, सीडीओई निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल, सीसीपीसी उप निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सीसीपीसी उप निदेशक डा. सुखविंदर सिंह तथा अरुण हुड्डा ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया।