निशुल्क चिकित्सा शिविर में 60 रोगियों की जांच हुई

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 60 रोगियों की जांच हुई

हिसार, गिरीश सैनी। विश्व अर्थराइटिस दिवस के अवसर पर गांव ढाणी गारन स्थित नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद के रोग निदान विभाग एवं पंचकर्म विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का शुभारंभ प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. ज्योति दुहन ने रोग निदान विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश महावर, पंचकर्म विभागाध्यक्ष डॉ. त्रिभुवन पारीक, डॉ. प्रवेश कुमारी, डॉ. निधि कुमारी व डॉ भागीरथ सिंह के साथ किया।

इस दौरान पंचकर्म चिकित्सा जैसे जड़ी बूटियां के तेल से अभ्यंग/ स्वेदन, नस्य कर्म, लीच थेरेपी, कटी बस्ती, जानू बस्ती, शिरोधारा आदि तथा हीमोग्लोबिन, शुगर, गठिया की जांच निशुल्क की गई। जरूरतमंदों को निशुल्क औषधि भी वितरित की गई। इस शिविर में निकटवर्ती क्षेत्र के लगभग 60 रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ ज्योति दुहन ने कहा कि आने वाले समय में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे।