रेडक्रॉस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 61 यूनिट एकत्र

रेडक्रॉस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 61 यूनिट एकत्र

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 61 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच ने किया।

अभिनव सिवाच ने कहा कि युवाओं द्वारा थैलेसीमिया से प्रभावित मरीज और जरूरतमंद लोगों के लिए जो रक्तदान किया जा रहा है, यह मानव कल्याण के लिए बहुत बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है सबसे पहले सामाजिक सेवा में उतरना। उसके लिए रक्तदान पहली सीढ़ी हो सकती है। इस दौरान उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित गतिविधियों की भी सराहना की।

उन्होंने  ग्रामीण क्षेत्रों में भी रेडक्रॉस समिति द्वारा फर्स्ट एड होम नर्सिंग व सीपीआर की ट्रेनिंग देने के साथ-साथ रक्तदान शिविर लगाए जाने की सराहना की। इस दौरान रोहतक के तहसीलदार राजेश कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस समिति के कार्य जनहित में होते हैं। रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर ने जिला रेडक्रॉस की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान डीटीओ रविदत्त, टीआई प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति, तान्या, डॉ. लतेश, डॉ काजल सहित अन्य मौजूद रहे।