रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्र
रोहतक, गिरीश सैनी। गांव खेड़ी साध में आयोजित रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। बतौर मुख्यातिथि, समाजसेवी राजेश जैन ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की औऱ उन्हें प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। राजेश जैन ने रक्तदान को महादान बताते हुए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह पश्चात रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कृष्ण शास्त्री, संदीप प्रजापति, रेनू डाबला, संदीप सिंधु व रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर भी मौजूद रहे।