गीता जयंती महोत्सव में आयोजित रक्तदान शिविर के पहले दिन 65 यूनिट रक्त एकत्रित

गीता जयंती महोत्सव में आयोजित रक्तदान शिविर के पहले दिन 65 यूनिट रक्त एकत्रित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव में एलपीएस बोसार्ड के सौजन्य से तीन दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्र भारती के सानिध्य में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन ने किया।

पीजीआईएमएस की ब्लड बैंक टीम ने कार्यक्रम के पहले दिन 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया। मुख्य अतिथि ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने सभी को गीता जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार प्रतिवर्ष भव्य पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती का आयोजन कर भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए गीता के उपदेश व कर्म के महत्व के संदेश को जनमानस तक पहुंचा रही है। इस दौरान जिला रेडक्रॉस के सचिव श्याम सुंदर, रविदत्त, चेतना अरोड़ा, सन्नी निझावन, शीतल आदि मौजूद रहे।