अनुराग सिंह ठाकुर कल दोआबा कालेज के 65वाँ दीक्षांत समारोह में प्रदान करेंगे डिगरीयां
जालन्धर, 19 सितंबर, 2022: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज के 65वें दीक्षांत समारोह में अनुराग सिंह ठाकुर- केन्द्रीय सूचना और प्रसारण एवं युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री, भारत सरकार एवं कॉलेज के प्रतिष्ठित पूर्व विद्यार्थी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित होंगें। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि कॉलेज के प्रतिष्ठित पूर्व विद्यार्थी अनुराग सिंह ठाकुर ने दोआबा कॉलेज से वर्ष 1994 में बीए तथा 1996 में एमए राजनीति शास्त्र की डिगरी की थी। अनुराग ठाकुर को अपने बीच पाकर समपूर्ण दोआबा परिवार गौरवमय महसूस कर रहा है। गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर के पिता प्रो. प्रेम कुमार धूमल- पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश भी दोआबा कॉलेज के पूर्व प्रतिष्ठित विद्यार्थी रहें हैं तथा उन्होंने कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट अंग्रेजी विभाग में कईं वर्षों तक प्राध्यापण किया है।
अनुराग सिंह ठाकुर कल सैशन 2017-18, 2018-19 व 2019-20 के 552 स्नातक एवं स्नात्तकोतर विद्यार्थियों डिगरीयां प्रदान करेंगें।