6वीं हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता रोहतक में  19 से 21 अक्टूबर तकः एसडीएम आशीष कुमार

11 वर्ष से कम आयु के 4576 खिलाड़ी भाग लेंगे।

6वीं हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता रोहतक में  19 से 21 अक्टूबर तकः एसडीएम आशीष कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने कहा कि 19 से 21 अक्टूबर तक 6वीं हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन रोहतक में किया जाएगा। उपायुक्त अजय कुमार 19 अक्तूबर को इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।

एसडीएम आशीष कुमार ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नवदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता की तैयारियों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 6 स्थानों राजीव गांधी खेल स्टेडियम, सर छोटूराम स्टेडियम, अगस्त्य इंटरनेशनल स्कूल, मानव रचना स्कूल सुनारिया, जैड ग्लोबल स्कूल तथा पठानिया पब्लिक स्कूल में होगा।

उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने कहा कि नगर निगम एवं शिक्षा विभाग द्वारा राजीव गांधी खेल स्टेडियम एवं सर छोटूराम स्टेडियम परिसर में साफ-सफाई के प्रबंध करवाए जाएं। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 6 प्रतियोगिता स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पानी के टैंकर भिजवाए जाएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर प्रतियोगिता स्थल पर एक-एक चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में एक-एक एंबुलेंस तैनात की जाए। पुलिस द्वारा सभी प्रतियोगिता स्थलों पर पीसीआर व राइडर तैनात करवाने के साथ-साथ खिलाडिय़ों के ठहरने के स्थलों पर भी गार्द तैनात की जाए। उन्होंने खिलाडिय़ों के ठहरने व खाने-पीने के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।

जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने कहा कि पठानिया पब्लिक स्कूल में लडक़ों व लड़कियों के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें 1276 विद्यार्थी भाग लेंगे। राजीव गांधी खेल स्टेडियम में लडक़े व लड़कियों की एथलैटिक प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें 704 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। अगस्त्य इंटरनेशनल स्कूल में योग, शतरंज एवं कैरम की प्रतियोगिताओं में 748 खिलाड़ी भाग लेंगे।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने कहा कि मानव रचना सुनारिया में कबड्डी, टग ऑफ वॉर व खो-खो की प्रतियोगिताओं में 1584 खिलाड़ी भाग लेंगे। ओमैक्स सिटी स्थित जैड ग्लोबल स्कूल में स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी, जिसमें 264 खिलाड़ी भाग लेंगे। स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम में कुश्ती तथा जिम्नास्टिक की प्रतियोगिताओं में 704 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इन प्रतियोगिताओं में 11 वर्ष से कम आयु के 4576 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस दौरान उप सिविल सर्जन डॉ. राजबीर सभ्रवाल, जिला खेल अधिकारी देवेंद्र सिंह दहिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।