दोआबा कॉलेज में 7 दिवस एनएसएस कैम्प समाप्त
ब्लड ग्रुप चैकिंग कैम्प का भी आयोजन
जालन्धर: दोआबा कॉलेज के एन.एस.एस. विभाग द्वारा 7 दिवस एनएसएस कैम्प के चौथे दिन ट्रैफिक एवेयरनैस सैमीनार, पाँचवें दिन बल्ड ग्रुप चैकिंग कैम्प, छठे दिन डीबीटी बोटैनिकल गार्डन में वीजिट तथा कालेज कैम्पस में साफ सफाई अभियान तथा सांतवें दिन गाँव धोगड़ी में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया।
ट्रैफिक एवेयरनैस सैमीनार में एएसआई शमशेर सिंह-ट्रैफिक एैजुकेशन सेल ने गुरप्रीत सिंह भुल्लर आईपीएस के दिशानिर्देश के अनुसार ट्रैफिक एवेयरनैस के बारे में तथा एएसआई रमेश कुमार ने ट्रैफिक सिम्बलस के बारे में बताया।
ब्लड ग्रुप चैकिंग कैम्प में 80 स्वंय सेवकों का बल्ड ग्रुप चैकिंग किट के द्वारा बल्ड ग्रुप डॉ अश्विनी कुमार व उनकी टीम द्वारा चैक किया गया। इसके उपरान्त स्वयंसेवकों को डीबीटी बोटैनिकल गार्डन में वीजिट करवाई गई तथा आखिरी दिन गाँव धोगड़ी में एनएसएस संयोजक प्रो. कंवलजीत सिंह व प्रोग्राम अफसरों डॉ दलजीत सिंह, प्रो. रणजीत सिंह, प्रो. मनजिंदर सूद, डॉ राकेश कुमार, डॉ निताशा की देखरेख में चलाया गया ।