दोआबा कॉलेज में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप आरम्भ 

दोआबा कॉलेज के एनएसएस विभाग द्वारा विकसित भारत थीम के अंतर्गत कॉलेज में 7 दिवसीय विशेष एनएसएस कैंप का आरम्भ किया गया जिसमें रोहित- हॉक राईडरस क्लब एवं प्रदीप कुमार- सरपंच, गाँव बल्लां मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रि. डा. प्रदीप भंडारी, डा. अर्शदीप सिंह- एनएसएस संयोजक, प्रोग्राम अफसरों, और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने किया।  

दोआबा कॉलेज में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप आरम्भ 
दोआबा कॉलेज में आयोजित एनएसएस कैंप में प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व डा. अर्शदीप, रोहित व प्रदीप को सम्मानित करते हुए। 

जालन्धर, 23 दिसंबर, 2023: दोआबा कॉलेज के एनएसएस विभाग द्वारा विकसित भारत थीम के अंतर्गत कॉलेज में 7 दिवसीय विशेष एनएसएस कैंप का आरम्भ किया गया जिसमें रोहित- हॉक राईडरस क्लब एवं प्रदीप कुमार- सरपंच, गाँव बल्लां मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रि. डा. प्रदीप भंडारी, डा. अर्शदीप सिंह- एनएसएस संयोजक, प्रोग्राम अफसरों, और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने किया।  

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने एनएसएस वालंटियर्स को विकसित भारत अभियान के बारे में बताते हुए सेवा पर्मोधर्म: के मंत्र को अपनाने को प्रेरित किया ताकि वह अपने समाज व देश की तरक्की में सार्थक योगदान दे सकें और भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें। 

डा. भंडारी ने कहा कि कि एनएसएस के वालंटियर्स को नॉट मी बट यू के सेवा भाव के मंत्र को सदैव अपना कर कार्य करना चाहिए।   

रोहित ने स्वयं सेवकों को सकारात्मक मनोस्थिति तथा स्वयं सेवा के भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। 

प्रदीप कुमार ने विद्यार्थियों को निष्ठा एवं कड़ी मेहनत करने का मंत्र दिया जिससे कि वह जीवन में आने वाली समस्याओं से लड़ने की ताकत प्राप्त कर सकते हैं। 

डा. राकेश कुमार ने विद्यार्थियों को कॉलेज के बोटेनिकल गार्डन में लगाए गए विभिन्न मेडिसिनल प्लांटस की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 
इसके उपरान्त विद्यार्थियों ने कॉलेज के सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।