आईएचटीएम में आयोजित दंत जांच शिविर में 70 की जांच हुई

आईएचटीएम में आयोजित दंत जांच शिविर में 70 की जांच हुई

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस समिति के तत्वावधान में वीरवार को आईएचटीएम में डेंटल चेकअप एंड अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया।

यूथ रेड क्रॉस की कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंजू धीमान ने बताया कि आईएचटीएम में आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में आईएचटीएम, शिक्षा विभाग, इमसॉर, विधि विभाग, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के स्टाफ एवं विद्यार्थियों सहित 70 लोगों के दांतों की जांच की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दांतों को स्वस्थ रखने का सही तौर-तरीका भी बताया। इस दौरान प्रो. आशीष दहिया, प्रो. सेवा सिंह दहिया, डॉ. अनूप, डॉ. सुमेघ, डॉ. शिल्पी, डॉ. ज्योति, डॉ. सौरभ, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. धीरज खुराना, एमसी धीमान, जितेन्द्र, पतराम मौजूद रहे। पीजीआई के डेंटल कॉलेज की टीम डॉ. पूजा, डॉ. सुरभी, अंचल, सलोनी, सुजाता, तान्या, संतोष, पारूल ने दंत जांच शिविर का संचालन किया।