बीएमयू में मनाया भारत स्काउट गाइड का 75 वां स्थापना दिवस

बीएमयू में मनाया भारत स्काउट गाइड का 75 वां स्थापना दिवस

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि में हरियाणा राज्य भारत स्काउट गाइड मुख्यालय के निर्देशानुसार आयोजित स्काउट गाइड सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें योग व पौधारोपण कार्यक्रम शामिल रहे। बतौर मुख्य अतिथि हरिओम शर्मा (असिस्टेंट स्टेट कमिश्नर), विजय शर्मा और अशोक नांदल मौजूद रहे।

 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो एच.एल. वर्मा ने कहा कि यह आयोजन युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद युवाओं की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय है।

रोवर्स यूनिट के इंचार्ज डॉ. बबलू शर्मा और रेंजर्स यूनिट की इंचार्ज डॉ. ईशु खनगवाल ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. सुधीर मलिक, एनसीसी इंचार्ज डॉ. अनिल, डॉ. सोनम, डॉ. रुचि, डॉ. अष्टलक्ष्मी, डॉ. हरिओम और उषा सहित अन्य मौजूद रहे।