दोआबा कॉलेज में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

दोआबा कॉलेज में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
दोआबा कॉलेज में गणतंत्र दिवस में झण्डा फहराते हुए प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व गणमान्य । साथ में प्रस्तुती देते हुए विद्यार्थी ।

जालन्धर, 26 जनवरी, 2025: दोआबा कॉलेज में स्किल डिवैल्पमैंट, फिटनस तथा वातावरण को समर्पित 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें डॉ. रूचि सिंह गौर- अमृत केयरगिवरस एनजीओ तथा जीपी जिंदल कोशिश चैरिटेबल एनजीओ बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. सुरजीत कौर व प्रो. सोनिया कालड़ा- संयोजक स्टूडैंट वैल्फेयर कांऊसिल, प्राध्यापकों, एनसीसी कैडेट्स व विद्यार्थियों ने किया । इस मौके पर प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, गणमान्यों, कॉलेज स्टाफ तथा विद्यार्थियों- सलोनी, आदिती, खुशी, तेजस आदि ने 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झण्डा लहराया । विद्यार्थियों ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जिसमें देश भक्ति के गीत, नृत्य, कविता उच्चारण एवं अन्य मनोरम प्रस्तुतियाँ पेश की गई । 

इस उपलक्ष्य में सुबह के सत्र में देश में फिटनस का संदेश देने हेतु रिपब्लिक डे दौड़- रफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के स्टाफ, हॉक राईडरस जालन्धर तथा जालन्धर रनिंग क्लब के दौड़ाकों ने दोआबा कॉलेज कैम्पस से दौड़ते हुए पठानकोट बाई पास चौक से वापिस आते हुए दोआबा कॉलेज के प्रांगण में पहुंच कर 3 किलोमीटर लम्बी दौड़ को पूरा किया । डॉ. रूचि सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में हमारे देश में अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं मौजूद होने के कारण बजुरगों की जनसंख्या अच्छे से बढ़ रही है, उनकी एनजीओ इन बुजुर्गों की स्वास्थ्य की देखभाल की विशेष ट्रैनिंग देती है जिससे कि युवा ना केवल उनकी देखभाल करके अपना योगदान दे सकते हैं बल्कि बुजुर्गों की सेवा-संभाल का कार्य सीख कर हैल्थ केयर के क्षेत्र में अच्छा रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं । जीपी जिंदल ने कहा कि एनजीओ कोशिश के द्वारा समाज के वंछित वर्गों के बच्चों को मुख्य शिक्षा प्रदान कर समाज के सभी क्षेत्रों के लोगों को ऐसे निशकाम सेवा भाव से देश के निर्माण में अपना योगदान देते आ रहे हैं जिससे सभी को अपनाना चाहिए।

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने इस मौके पर सम्बोधित करते हुए सभी को सेहतमंद व तंदरूस्त रहने हेतु पैदल दौड़ तथा वरजिस को अपनाना चाहिए । ताकि सभी जनमास स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अपनी साकारात्मक भूमिका अदा कर सकें ।  प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नेपटेल स्किल डिवैल्पमैंट कोर्स करने वाले विद्यार्थियों तथा वातावरण संरक्षण में साकारात्मक भूमिका निभाने वाले कालेज के विशेष 21 विद्यार्थियों को भी सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । मंच संचालन डॉ. प्रिया चोपड़ा व अनुकर्ति ने बखूबी किया ।