जीयू के नए परिसर में उत्साह के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
रोहतक, गिरीश सैनी। गुरूग्राम विवि के सेक्टर-87 स्थित नए परिसर में 78वां स्वतंत्रता दिवस जोश के साथ मनाया गया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने ध्वजारोहण किया और विद्यार्थियों को देश के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। विवि के एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स ने परेड करते हुए सलामी दी।
बतौर मुख्य अतिथि, विज्ञान भारती के राष्ट्रीय आयोजन सचिव डॉ. शिव कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम संरक्षक के रूप में कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार मौजूद रहे। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति की छटा बिखेरी।
मुख्य अतिथि डॉ. शिव कुमार ने कहा कि ‘राष्ट्र सर्वप्रथम, हमेशा सर्वप्रथम’ की भावना से कार्य करेंगे तो भारत निश्चित रूप से 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। इस दौरान विवि समुदाय मौजूद रहा।