माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 7वां हैंड्स-ऑन-ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रारंभ

माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 7वां हैंड्स-ऑन-ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में - एडवांस्ड एनालिटिकल इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नीक्स विषय पर 7वां हैंड्स-ऑन-ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रारंभ हुआ।


डीन, आर एंड डी प्रो. हरीश दूरेजा ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए खाद्य और औद्योगिक माइक्रोबायोलॉजी, कृषि-रसायन उद्योग, क्यूसी केमिस्ट/एग्जीक्यूटिव, डायग्नोस्टिक्स, पर्यावरण विज्ञान के साथ-साथ बुनियादी अनुसंधान के क्षेत्र में नौकरी हासिल करने में सहायक होगा।


इस ट्रेनिंग प्रोग्राम की कंवीनर एवं माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्षा डा. पूजा सुनेजा ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को प्रोफेशनल्स के तौर पर तैयार करने के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। एसोसिएट डीन, आर एंड डी डॉ. के. के. शर्मा ने एनालिटिकल इंस्ट्रूमेंटेशन तकनीक- एचपीएलसी, जीसी और एफपीएलसी पर प्रशिक्षण बारे  बताया। आयोजन सचिव डा. राजीव कपूर ने आभार जताया। इस दौरान आयोजन सचिव डा. अनीता, प्राध्यापक- डा. पूजा गुलाटी, डा. संजय कुमार सहित शोधार्थी, विद्यार्थी एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।