विधानसभा चुनाव में रोहतक जिले में 8 लाख 34 हजार 697 मतदाता लेंगे भागः जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार
चारों विधानसभाओं में स्थापित किए गए हैं 831 मतदान केंद्र।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि रोहतक जिले की चारों विधानसभाओं में 3531 नए मतदाता शामिल हुए है। अब जिला में 8 लाख 34 हजार 697 मतदाता हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में आगामी 5 अक्तूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में से 4 लाख 41 हजार 681 पुरुष मतदाता तथा 3 लाख 93 हजार 16 महिला मतदाता हैं। जिला में 831 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि नए मतदाताओं में से 1659 पुरुष व 1872 महिला मतदाता है। महम-60 में 942 नए मतदाता शामिल हुए, जिनमें 416 पुरुष व 526 महिला मतदाता है। गढ़ी-सांपला-किलोई-61 में 677 नए मतदाता शामिल हुए, जिनमें 320 पुरुष व 357 महिला मतदाता है। रोहतक-62 में 1278 नए मतदाताओं में से 623 पुरुष तथा 655 महिला मतदाता है। कलानौर-63 (अजा.) में 634 नए मतदाताओं में से 300 पुरुष एवं 334 महिला मतदाता है।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि महम-60 में 217 मतदान केंद्र, गढ़ी-सांपला-किलोई-61 में 227 मतदान केंद्र, रोहतक-62 में 180 मतदान केंद्र तथा कलानौर-63 (अजा) में 207 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।