अमृतसर में आयोजित एग्जीबिशन- कला कल्पना में भाग लेंगे एमडीयू दृश्य कला विभाग के 8 विद्यार्थी।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने दी शुभकामनाएं।

अमृतसर में आयोजित एग्जीबिशन- कला कल्पना में भाग लेंगे एमडीयू दृश्य कला विभाग के 8 विद्यार्थी।

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग के 8 विद्यार्थी इंडियन एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स, अमृतसर द्वारा 2 से 4 सितंबर तक आयोजित किए जा रहे ग्रुप आर्ट एग्जीबिशन- कला कल्पना में भाग लेंगे।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस प्रतिष्ठित कला प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों- अमन कुमार, दीपांशु कुमार, कृषिका छाबड़ा, कुसुमलता, नवीन कुमार, नेहा, प्रिंस तथा राहुल से भेंट कर उनकी हौसलाअफजाई की और उन्हें शुभकामनाएं दी।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इन विद्यार्थियों के कला कार्य बारे जाना और विश्वास जताया कि इस कला प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी एमडीयू समेत प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगे। डीन, सीडीसी प्रो. ए.एस. मान ने भी इन विद्यार्थियों की कला की प्रशंसा की और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इन विद्यार्थियों ने अपने-अपने कला संबंधित कार्य से कुलपति को अवगत करवाया। दृश्य कला विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने कुलपति का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को शुभाशीष देने के लिए आभार जताया। इस मौके पर दृश्य कला विभाग के प्राध्यापक डॉ. अंजलि दूहन व संजय कुमार भी मौजूद रहे।