वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव में 8 विद्यार्थियों का चयन
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आयोजित वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव में 8 विद्यार्थियों का चयन एनालिस्ट तथा एसोसिएट एनालिस्ट के पद पर हुआ है।
सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल ने बताया कि यूएसए बेस्ड मल्टीनेशनल कंपनी वेको बाइनरी सेमांटिक्स ने इस वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव में विजिट की। वेको बाइनरी की अधिकारी सेजल कामरा ने समूह चर्चा तथा साक्षात्कार का संचालन किया। सीसीपीसी उप निदेशक डॉ. सौरभ कांत ने इस वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव का समन्वयन एवं संचालन किया।
डॉ. सौरभ कांत ने बताया कि समूह चर्चा तथा साक्षात्कार के आधार पर यूआईईटी के निशांत तथा श्रुति जैन बतौर एनालिस्ट तथा कंप्यूटर साइंस विभाग की सारिका व कोमल, इमसॉर की खुशबू व स्वतंत्र, गणित विभाग के हर्ष तथा कॉमर्स विभाग की सपना बतौर एसोसिएट एनालिस्ट सेलेक्ट किए गए। प्रो. सुमित गिल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इमसॉर के टीपीओ डा. अमन वशिष्ठ तथा सीसीपीसी कार्यालय कर्मी नरेन्द्र ने कार्यक्रम आयोजन सहयोग दिया।