कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 8 विद्यार्थियों का चयन

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 8 विद्यार्थियों का चयन

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के सहयोग से इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) के विद्यार्थियों के लिए आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 8 विद्यार्थियों का चयन बिजनेस ट्रेनी के पद पर हुआ है।

 
सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि इस ड्राइव में विभिन्न विभागों के कुल 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया। साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के अधिकारियों अक्षिता (एचआर मैनेजर) और शुभी तिवारी (एचआर मैनेजर) ने विद्यार्थियों से विस्तार से बातचीत की और उनकी क्षमताओं का आकलन किया। साक्षात्कार के बाद कुल 8 विद्यार्थियों का चयन बिजनेस ट्रेनी पद पर किया गया। चयनित विद्यार्थियों में सिमरन, पिंकल, काजल गिरोत्रा, यश कुमार, गौरव कुमार, सागर, यशित अनेजा और हिमांशु शामिल हैं। निदेशक, इमसॉर प्रो. सत्यवान बड़ौदा  तथा सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।