सौतेले पिता के अत्याचार से बचाकर 8 वर्षीय बालिका को भेजा गया जगन्नाथ आश्रम: एडीसी नरेंद्र कुमार

समाधान शिविर में गलियों, पेयजल व जलभराव की समस्या दूर करने के दिए निर्देश। 

सौतेले पिता के अत्याचार से बचाकर 8 वर्षीय बालिका को भेजा गया जगन्नाथ आश्रम: एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि समाधान शिविर नागरिकों के लिए कारगर सिद्घ हो रहे है। गत बुधवार को समाधान शिविर में प्राप्त शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा 8 वर्षीय बालिका को बालहित का ध्यान रखते हुए माता-पिता से लेकर जगन्नाथ आश्रम में छोड़ा गया है। इस बालिका के सौतेले पिता नशा करके उसके साथ मारपीट करते थे। इस बालिका के वास्तविक पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा इसकी माता ने स्थानीय भिवानी चुंगी निवासी व्यक्ति से दूसरी शादी की है, जिसकी तीन लड़कियां है।

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनने के दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बालिका के माता-पिता से बात की गई तथा बालिका की काउंसलिंग करवाकर जगन्नाथ आश्रम में छोड़ा गया है। जिला प्रशासन द्वारा इस बालिका के रहने, खाने-पीने एवं पढ़ाई इत्यादि के सभी प्रबंध निशुल्क किए जाएंगे। यदि इसके माता-पिता बालिका के साथ भविष्य में मारपीट न करने का शपथ पत्र प्रस्तुत करते है तो बालिका को माता-पिता के साथ भेजा जाएगा अन्यथा नियमानुसार इस आश्रम में रखा जाएगा।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने वीरवार को समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनने के दौरान कहा कि समाधान शिविर में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने उत्तम विहार निवासियों की गली के निर्माण, पेयजल व जलभराव से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उत्तम विहार की गली संख्या 1, 5 व 6 के निर्माण व जलभराव की समस्या का समाधान करवाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सीवर की सफाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि उत्तम विहार में नागरिकों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल प्राप्त करवाया जाए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने गांव खेड़ी साध में पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट तथा जन्मतिथि में सुधार के संदर्भ में कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक को शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का समाधान करवाने को कहा। उन्होंने विधुर पेंशन के संदर्भ में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित जनहित के समाचार पत्रों का संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस दौरान नगर निगम के डीएमसी जितेंद्र कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश भारद्वाज, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला परिवार कल्याण अधिकारी सुरेश भारद्वाज, जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता अनिल रोहिल्ला एवं प्रदीप कुमार, सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, सहायक रोजगार अधिकारी मोनिका सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।