दोआबा कॉलेज में 80वीं ऐनुअल एथलैटिक मीट आयोजित
जालन्धर, 12 अप्रैल, 2022:दोआबा कॉलेज में 80वीं ऐनुअल एथलैटिक मीट का आयोजन किया गया जिसमें श्री चन्द्र मोहन- प्रधान, कॉलेज मैनेजिंग कमेटी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. ओमिंदर जोहल, प्रो. सुखविंदर सिंह, प्रो. संदीप चाहल, प्रो. गुरसिमरन सिंह, प्रो. रजनी, प्रो. के.के. यादव, प्रो. अरविंद नंदा, प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने किया। गणमान्यों को पायलटिंग करते हुए एनसीसी कैडेट्स मुख्य मैदान तक परेड की निरीक्षण करने के लिए लाए। समारोह का शुभारम्भ मनोरम परेड के साथ हुआ जिसमें कालेज के एनसीसी आर्मी एवं एयर विंग के कैडेट्स तथा स्पोर्टस के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। श्री चन्द्र मोहन, प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व प्राध्यापकों ने गुब्बारे छोड़ कर वार्षिक एथलैटिक मीट का शुभारम्भ करने की घोषणा की।
मुख्य मेहमान श्री चन्द्र मोहन ने वार्षिक एथलैटिक मीट के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि खेल गतिविधियां विद्यार्थियों की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आईपीएल का उदाहरण देते हुए कहा कि अब खेल भी एक करियर का रूप रूप ले रहा है।
प्रिं. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा यूनीवर्सिटी और इंटर यूनीवर्सिटी स्तर पर उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों के स्र्वगुण विकास के लिए बहुत ज़रूरी है।
कॉलेज के नॉन पलेयर विद्यार्थियों एवं खिलाडिय़ों ने 50 मीटर प्लेयरस लड़कियों में श्रुति प्रथम, पुष्पा द्वितीय व सोनिया तृतीय, 100 मीटर लड़कियों में दीपा प्रथम, परमिंदर द्वितीय व गायत्री तृतीय, लांग जम्प में प्रभजोत प्रथम, परमिंदर द्वितीय व कुसुम तृतीय शार्टपुट में दीपा प्रथम, सनवीर द्वितीय व प्रभ तृतीय, थ्री लैगड रैस में लक्ष्मी व रूची प्रथम, पुष्पा व हिना द्वितीय ज्योती व आरती तृतीय, सैक रैस में रूची प्रथम, पुष्पा द्वितीय व लक्ष्मी तृतीय, 400 मीटर रेस में नेहा प्रथम, गायत्री द्वितीय, परमिंदर तृतीय, 200 मीटर रैस प्लेयर में परमिंदर प्रथम, कुसुम द्वितीय, गायत्री तृतीय, 4x100 मीटर रीले रेस में परमिंदर, कुसुम, नेहा, अंजु प्रथम, विशाखा, प्रभजोत, गायत्री, निकिता द्वितीय, दीपा, प्रिया, निशु व प्रभा तृतीय, स्पून एंड मार्बल रैस में पुष्पा प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय व रूची तृतीय।
लड़कों में प्रदीप प्रथम, नमन द्वितीय व कुश तृतीय, 200 मीटर नॉन प्लेयर में गुरजीत सिंह प्रथम, लखन द्वितीय व चक्शू तृतीय, 400 मीटर रैस में नमन प्रथम, अभिषेक द्वितीय व दीपक तृतीय, लांग जम्प में नमन प्रथम, दीपक द्वितीय व परमिंदर तृतीय, शार्ट पुट में मोहित प्रथम, कुश द्वितीय व परमिंदर तृतीय, लांग जम्प में लखन प्रथम, गुरजीत द्वितीय व संजीव तृतीय। इस एथलैटिक मीट के विजयी विद्यार्थियों को सम्मान चिन्ह व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। खिलाडिय़ों में नमन व गैर खिलाडिय़ों में गुरजीत सिंह को बैस्ट एथलीट, खिलाडिय़ों में लड़कियों में परमिंदर कौर और गैर खिलाड़ी में श्रुती को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया। टीचिंग स्टॉफ की क्रिकेट टीम ने नॉन टीचिंग स्टॉफ की टीम पर जीत प्राप्त की। इसी तरहं प्राध्यापकों के बैडमिंटन चैमपीयनशिप में डा. राकेश कुमार प्रथम, प्रो. गुरसिमरन सिंह द्वितीय तथा डा. ओमिंदर जोहल तृतीय। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने व स्पोर्टस की ओरगनाईजिंग कमेटी ने सभी विजेतायों को मोमेनटो देकर सम्मानित किया।