निशुल्क होम्योपैथिक शिविर में 82 बच्चों की जांच हुई

निशुल्क होम्योपैथिक शिविर में 82 बच्चों की जांच हुई

रोहतक, गिरीश सैनी। समाजसेवी राजेश जैन की माता सुशीला देवी जैन की याद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियन हरियाणा के सौजन्य से सेरेब्रल पाल्सी, डाउन सिंड्रोम, ऑटिज्म, बोलने सुनने और मंदबुद्धि जैसे रोग ग्रस्त बच्चों के लिए एक निशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राजेश जैन की धर्मपत्नी संध्या जैन, दीपा जैन एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया।

होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ दिलीप सोनी, डॉ जसवंत, डॉ विनोद, डॉ सुरेश, डॉ चंद्र मोहन, डॉ जया शर्मा, डॉ जयदेव शर्मा, डॉ नवनीत बिदानी, डॉ सौरव शर्मा, डॉ गुंजन, डॉ दिव्या, डॉ अंजली शर्मा, डॉ प्रीति तथा न्यूरोसर्जन डॉ विनोद मलिक, पीजीआई के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ सुमित सचदेवा, रक्त विकार विशेषज्ञ डॉ अलका यादव, डॉ कुंदन मित्तल सहित अन्य चिकित्सकों ने 82 बच्चों की जांच की। जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई। इस मौके पर राजीव जैन, हरिओम सेवा दल के प्रधान डॉ अनिल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।