दोआबा कॉलेज में 82वां वार्षिक स्पोर्टस मीट आयोजित

दोआबा कॉलेज में 82वां वार्षिक स्पोर्टस मीट आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित स्पोर्टस मीट में हवा में गुब्बारे छोड़ कर उद्घाटन करते हुए श्री चन्द्र मोहन, प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व स्टाफ । साथ में भाग लेते हुए विद्यार्थी ।

जालन्धर, 25 फरवरी, 2025: दोआबा कॉलेज जालन्धर में महर्षि दयानन्द सरस्वती 201वें जन्मदिवस को समर्पित 82वीं वार्षिक स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया जिसमें चन्द्र मोहन-प्रधान आर्या शिक्षा मण्डल एवं कॉलेज प्रबन्धकीय समिति बतौर मुख्य मेहमान तथा सुनिल शर्मा-अन्तर्राष्ट्रीय मैराथन रनर तथा रोहित-हॉक राईडरस उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. सुखविन्द्र सिंह, डॉ. सुरेश मागो, प्रो. नवीन जोशी, प्रो. विनोद कुमार-ऑर्गनाईजिंग सैक्रेटरीज, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने किया । स्पोर्टस मीट का उद्घाटन चन्द्र मोहन ने कॉलेज के झण्डे को फहरा कर किया । इस मौके पर एनसीसी के कैट्स, एनएसएस के स्वयं सेवकों, विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों, कालिजिएट स्कूल के विद्यार्थियों और खिलाड़ियों ने मनोरम मार्चपास्ट किया । इसके बाद कॉलेज के विश्वविद्यालय के स्तर पर उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने मशाल को रोशन किया ।  

चन्द्र मोहन ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल-कूद जीवन में हारकर सामना करना सीखाती है और हम जीवन में आने वाली चुनौतियों का सशक्त होकर सामना करना सीखते हैं । उन्होंने कहा कि खेलों को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए ताकि हम मानसिक व शारीरिक रूप से पुष्ट एवं सदृढ़ हो सके । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि आज के समय में जब हम लाईफ स्टाईल डिआर्डर से झूझ रहे हैं तो ऐसे खेल-कूद के आयोजन और भी प्रासांगिक हो गये है । उन्होंने कहा कि आज की वार्षिक स्पोर्टस मीट में 500 से ज्यादा विद्यार्थियों का बढ़-चढ़ कर भाग लेना कालेज के लिए बड़े ही गर्व की बात है । 

इस स्पोर्टस मीट में विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ 400 मीटर, 100 मीटर, लाँग जम्प 200 मीटर, 50 मीटर, 800 मीटर रेस, सैक रेस, 400x100 मीटर रिलै रेस आदि प्रतिस्प्राधाओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया । खिलाड़ियों की श्रेणी में 100 मीटर लड़कियों की रेस में स्वाति ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय व वीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लड़कों के 100 मीटर रेस में इन्द्र ने प्रथम, नमन ने द्वितीय व अनमोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी तरह 200 मीटर रेस में नमन ने प्रथम और 400 मीटर रेस में नमन ने प्रथम, हेमंत ने द्वितीय व अशफुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लड़कियों की 200 मीटर रेस में स्वाति ने प्रथम, वीना ने द्वितीय और रूचि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लड़कों के शॉर्टपुट में भवन ने प्रथम, अनमोल ने द्वितीय और कशिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लड़कियों के लाँग जम्प में स्वाति ने प्रथम, पुनीत ने द्वितीय व शिक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लड़कों के लाँग जम्प ने नमन ने प्रथम, भवन ने द्वितीय व हेमंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । नॉन खिलाड़ियों के श्रेणी ने लड़कों के 100 मीटर रेस में कृष्ण ने प्रथम, जसकरण ने द्वितीय व विकास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लड़कियों के 100 मीटर रेस में सिमरजीत ने प्रथम, हरलीन ने द्वितीय व आयुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । टीचिंग स्टाफ की महिलाओं की 50 मीटर रेस में प्रो. हरप्रीत कौर  ने प्रथम, प्रो. मनप्रीत ने द्वितीय व प्रो. अर्चना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । पुरुषों की टीचिंग स्टाफ की 100 मीटर रेस में प्रो. रमन ने प्रथम, प्रो. गुलशन शर्मा ने द्वितीय व प्रो. सुखविन्द्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । नॉन टीचिंग की 100 मीटर की रेस में लवकुश ने प्रथम, चक्षु ने द्वितीय व रवि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । नमन को लड़कों में बेस्ट ऐथेलिट व स्वाति को लड़कियों में बेस्ट ऐथेलिट घोषित किया गया । प्राईज़ डिस्ट्रीब्युशन समारोह में प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने सभी को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । डॉ. अविनाश ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया ।