रोहतक जिले में 831 मतदान केंद्र स्थापित किए गए, मतदाताओं को दी जाएगी मूलभूत सुविधाएं
जिला में आदर्श आचार संहिता की करवाई जा रही है अनुपालनाः उपायुक्त अजय कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जिला में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 की सभी तैयारियां की जा रही है। चारों रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा मतदान में तैनात की गई मतदान पार्टियों को शिफ्टों में ईवीएम का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में मतदान पार्टियों को ईवीएम व वीवीपैट की कार्य प्रणाली की डेमो के साथ जानकारी दे रहे है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जिले की चारों विधानसभाओं में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। रोहतक जिले की चारों विधानसभाओं में 831 मतदान केंद्र स्थापित किये गए है। महम-60 में 217, गढ़ी-सांपला-किलोई-61 में 227, रोहतक-62 में 180 तथा कलानौर-63 (अजा) में 207 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला में आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू किया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता की अनुपालना की निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 6-6 फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें लगाई गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की निगरानी के लिए विकसित की गई सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित प्राप्त हो रही शिकायतों का निर्धारित अवधि 100 मिनट में इन टीमों द्वारा निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है।