रक्तदान शिविर में 84 ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में 84 ने किया रक्तदान

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार के मार्गदर्शन में स्थानीय रेडक्रॉस भवन में जरूरतमंद मरीजों एवं थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 50 से अधिक गांवों के 84 युवाओं ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाता रेडक्रॉस एवं सैंट जॉन के वॉलिंटियर है।

इस दौरान रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रवि दत्त एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।