रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त एकत्रित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बाबरा मोहल्ला स्थित जैन धर्मशाला में महावीर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पत्रकार स्व. महावीर जैन के 65 वें जन्मदिन के मौके पर 17वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नवीन जैन ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।
इस शिविर में85 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट देवेंद्र वशिष्ठ सहित डॉ. अशोक गुप्ता, डॉ. करण भूटानी, हरिय़ाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन कथूरिया, डॉ. सतवीर सरवारी, डॉ. कार्तिक तंवर आदि ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। ट्रस्ट के प्रधान राजेश जैन ने 46वीं बार रक्तदान किया।