दोआबा कॉलेज में ८वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया 

दोआबा कॉलेज में ८वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया 
दोआबा कॉलेज में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, श्री ध्रुव मि8ाल व उपस्थित शहरवासी योग क्रियाओं में भाग लेते हुए । 


     जालन्धर २१ जून २०२२: दोआबा कॉलेज में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट तथा पंतजलि योग समीति के सहयोग से आ•ाादी की ७५वीं वर्षगांठ के मौके पर ८वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । इसमें श्री रमन अरोड़ा- एमएलए जालन्धर सैन्ट्रल एवं श्री राजेश विज बतौर मुखय मेहमान, श्री ध्रुव मित्तल - कोषाध्यक्ष दोआबा कॉलेज प्रबन्धकीय समीति, श्रीमती किरण चड्डा- योगा आचार्य, श्री राजेश्वर, श्री राजेन्द्र शिंगारी, श्री अजय मल्हौत्रा, श्री कृष्ण लाल शर्मा आदि बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रिं. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. सुखविन्दर सिंह व डॉ. सुरेश मागो- संयोजक, प्रो. गरिमा चौडा, प्रो. सुरजीत कौर, प्राध्यापकों व तकरीबन १५०० शहरियों ने किया । 
     अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि देश की ७५ लोकेशन्स में से एक के रूप में दोआबा कॉॅलेज जालन्धर का इस महा योग शिवर के लिये चयन किया गया है ।     प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है 1योंकि योग-प्राणायाम जीवन को रूपांतरित करता है और शारीरिक एवं मानसिक रोगों जैसें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, मोटापा, माईग्रेन व मानसिक तनाव इत्यादि का जड़-मूल से निवारण करता है ।
    मुखय मेहमान श्री रमन अरोड़ा ने गुरबाणी में से उदाहरण देते हुए कहा कि सदियों से योग मनुष्य की शरीर के लिये बहुत लाभकारी रहा है इसीलिए हमें इसे अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिये । 
     श्रीमति किरण चड्डा, श्री राजेश्वर और श्री राजेन्द्र शिंगारी ने उपस्थिति को योग के अनगिनत लाभ के बारे में बताया तथा सभी को त्रिकोण आसन, कपाल भाती, प्राणायाम, ध्यान, स्ंकलप, सिंघासन, शीर्षआसन, हल आसन तथा हास्ययोग की विभिन्न क्रियाएं सफलतापूर्वक करवाईं । इस मौके पर उपस्थित कॉलेज के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ, विद्यार्थियों तथा शहर से आये हुए विभिन्न नागरिकों व उनके परिवारजनों ने सभी योग क्रियाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।