रक्तदान शिविर में 92 यूनिट रक्त एकत्रित
रोहतक, गिरीश सैनी। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा स्थानीय वैश्य टैक्निकल इंस्टीट्यूट में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि वैश्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष नवीन जैन की धर्मपत्नी सरोज जैन ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पीजीआईएमएस ब्लड बैंक के एचओडी डॉ गजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
इस शिविर में कॉलेज के 92 विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।मुख्य अतिथि सरोज जैन ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। डॉ गजेंद्र सिंह ने कहा कि लड़कियों में खून की कमी की वजह से बहुत सी लड़कियां रक्तदान नहीं कर पा रही है। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोयल, सुशील गुप्ता, सुनील जैन, साक्षी बंसल आदि मौजूद रहे।