जीजेयू की कार्यकारी परिषद की 99वीं बैठक सम्पन्न

नए कोर्सिज के लिए शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों के प्रस्तावित पदों को स्वीकृति दी गई

जीजेयू की कार्यकारी परिषद की 99वीं बैठक सम्पन्न

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की 99वीं बैठक कुलपति कार्यालय के कमेटी हाल में शुक्रवार को सम्पन्न हुई।  बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की तथा संचालन कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने किया।  

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे पास किए गए। गुजवि द्वारा संचालित नए कोर्सों से संबंधित शैक्षणिक परिषद के प्रस्तावों को कार्यकारी परिषद में अनुमोदित किया गया। नए कोर्सिज के लिए शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों के प्रस्तावित पदों को स्वीकृति दी गई। इन पदों के सृजन के लिए हरियाणा सरकार को भेजने का प्रस्ताव पास किया गया। सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष डा. नरेन्द्र कुमार को उप पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया गया। 18 शिक्षकों को उच्च वेतनमान दिया गया, जिनमें डा. मनोज, डा. अभिषेक काजल, डा. अमनदीप, डा. नरेन्द्र कुमार, डा. अंजू, डा. सुनीता, डा. मनोज मलिक, डा. कालिंदी देव, डा. अनु गुप्ता, डा. मनोज कुमार, डा. रेखा राव, डा. विक्रमजीत, डा. कुलदीप सिंह, डा. विनोद कुमार, डा. अभिमन्यु, डा. प्रियंका दलाल, डा. रितु व डा. विजयपाल सिंह शामिल हैं।  

बैठक के बाद कार्यकारी परिषद के सभी उपस्थित सदस्यों ने गुजवि परिसर में हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस की इमारत के पास पौधारोपण भी किया। ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से हुई इस बैठक में राज्यपाल नामित सदस्य प्रो. जगबीर सिंह, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ से प्रो. बी.बी. गोयल, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र से प्रो. अमित लुदरी, सीसीएस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार से प्रो. अतुल ढींगड़ा, गुजवि के अधिष्ठाता प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार, प्रो. कर्मपाल नरवाल व प्रो. सुमित्रा सिंह, वरिष्ठ शिक्षक प्रो. प्रवीन कुमार व प्रो. डी.सी. भट्ट, चयनित शिक्षक डा. मणीश्रेष्ठ व सोमदत्त, दयानंद महाविद्यालय हिसार के प्राचार्य डा. विक्रमजीत सिंह के अतिरिक्त वित्त विभाग हरियाणा से उपसचिव भूपेन्द्र कुमार तथा तकनीकी शिक्षा के डा. यशपाल बेरवाल मौजूद रहे।