रेयाज अकादमी के समर कैम्प में जल, जंगल और प्रकृति को बचाने का संदेश देता बाल नाटक
-कमलेश भारतीय
हिसार: सेक्टर पंद्रह स्थित रेयाज अकादमी में पिछले बीस दिनों से बच्चों का समर कैम्प डाॅ राखी जोशी व नवनीत शर्मा व दीपा के सह निर्देशन में चल रहा है। इसमें पंद्रह बच्चे भाग ले रहे हैं। ये बच्चे प्रसिद्ध रंगकर्मी मनीष जोशी द्वारा लिखित नाटक ' सुंदर वन' की तैयारी कर रहे हैं, जो बीस जून को शाम को रेयाज अकादमी में ही मंचित किया जायेगा। नाटक में प्राकृतिक जल, जंगल और वन्य प्राणियों को बचाने का संदेश देंगे ये बच्चे। समाज में रेडिमेड या कहिये जंक फूड की बढ़ती रूचि से बीमारियां फैलती हैं, जिससे सुंदर वन भी बुरी तरह प्रभावित होता है। गोरी मेम रेडिमेड चीज़ों का बहुराष्ट्रीय कंपनियों की तरह कारोबार फैला लेती है और सुंदर वन के प्राणी विभिन्न रोगों से ग्रस्त होने लगते हैं। बड़ी मुश्किल से वे गोरी मेम व रेडिमेड चीजों से बचकर निकलते हैं और सुंदर वन फिर हरा भरा और खुशहाल हो जाता है। इसमें संगीत भी बच्चों ने ही दिया है और इस नाटक के माध्यम से प्रकृति और प्राकृतिक चीज़ों के करीब जाने का संदेश देने का प्रयास किया है। इसमें टाइगर और विश्वराज भी अपने अभिनय का रग दिखा रहे हैं।