ओमेक्स सिटी के सेक्टर 28 के एक फ्लैट में अज्ञात कारणों से आग लगी

डीसी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।

ओमेक्स सिटी के सेक्टर 28 के एक फ्लैट में अज्ञात कारणों से आग लगी

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय ओमेक्स सिटी के सेक्टर 28 के एक फ्लैट में अज्ञात कारणों से आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

 

आग लगने की सूचना मिलते ही डीसी धीरेंद्र खडग़टा सहित जिला प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा औक तत्काल प्रभाव से एक दर्जन से अधिक अग्निशमन की गाडिय़ां मौके पर बुलाई गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि एक फ्लैट बंद था, जिसमें अज्ञात कारणों से आग लगी। आग ने साथ के फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की गाडिय़ों के साथ ही आसपास के निवासियों ने भी जान-माल के बचाव में पूरा सहयोग दिया।


मौके पर पहुंचे एसडीएम आशीष कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं देर तक मौके पर मौजूद रहे एसीयूटी अभिनव सिवाच ने स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन उनके साथ है।