आगजनी
रिपोर्टर बता रहा है
आगजनी क्यों हुई ?
मैं सोच रहा हूं
आग की खोज के बारे में ।
आदिमानव बहुत खुश हुआ होगा
आग की खोज से
लेकिन आग दंगे भडका देगी
कभी ऐसा सोचा होगा ?
आग दहेज की कमी में काम आएगी
ऐसा तो सोचा न था ।
आग किसी बडे नेता की हत्या के बाद
हिंदू सिख में लकीर खींच देगी
कल्पना भी नहीं की थी ।
आग के कितने कितने उपयोग हो सकते हैं ?
रिपोर्टर किसी गरीब की झोंपडी के
जल जाने से परेशान हैं
लेकिन पल भर के लिए ।
वह फिर वर्णन करने लगता हैं
दंगों का विवरण ।
आगजनी से कितने सवाल मन में उठे
इन्हें दबा जाता है ।
उसे दिखानी हैं आगजनी की लपटें ।
वह शांत नहीं कर सकता आगजनी को ।
सिर्फ एक दौड चैनल को आगे रखने की
इसलिए आग जलती रहनी चाहिए
यह भी अजब आगजनी हैं ?
-कमलेश भारतीय