गुजवि गर्ल्स हॉस्टल-1 में नवांगतुक विद्यार्थियों के लिए 'अभिनंदन' कार्यक्रम आयोजित
खुशी को मिला मिस फ्रेशर का ताज।
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के गर्ल्स हॉस्टल-1 में नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए 'अभिनंदन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुजवि की प्रथम महिला डॉ. वंदना बिश्नोई ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वीना छोकर, पंकज संधीर व अनीता सांगवान मौजूद रही। इस दौरान चीफ वार्डन प्रो. सुजाता सांघी, डिप्टी चीफ वार्डन डॉ विनीता व भारती गर्ग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गर्ल्स हॉस्टल कोऑर्डिनेटर डॉ ज्योति कटारिया व वार्डन ज्योति मेहता ने की।
मुख्यातिथि डॉ. वंदना बिश्नोई ने नवागंतुक विद्यार्थियों का विवि में स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थी उपलब्ध सुविधाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाकर अपने जीवन कौशल को विकसित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक हैं।
इस दौरान प्रतिभागियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मिस फ्रेशर का ताज छात्रा खुशी को मिला। इस दौरान कोऑर्डिनेटर डॉ कल्पना, डॉ विनीता, डॉ अंजू गुप्ता सहित सभी वार्डन व गर्ल्स हॉस्टल स्टाफ मौजूद रहे।