अभिनव बने बेस्ट वाईआरसी वालंटियर
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज के वाई.आर.सी. वालंटियर्स को एमकेजेके में आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय वाईआरसी शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
वालंटियर अभिनव कत्याल को बेस्ट वालंटियर, राहुल भाटिया को स्लोगन राइटिंग में प्रथम पुरस्कार व स्नेहा चावला और तान्या को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थी परस्पर विरोधी राय और विचारों से निपटने के तरीके के बारे में बेहतर समझ हासिल कर सकते हैं। आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ रश्मि छाबड़ा ने भी प्रतिभागियों को बधाई दी।