पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में अभिनव ने मारी बाजी
रोहतक, गिरीश सैनी। लालनाथ हिंदू कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ, अर्थशास्त्र एवं कंप्यूटर विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दवाओं की रोकथाम विषय पर एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को बदलते परिवेश के साथ आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल सिखाना रहे। निर्णायक की भूमिका मधु विज, कीर्ति एवं प्रीति भारद्वाज ने निभाई। इस प्रतियोगिता में अभिनव ने प्रथम, आकाश ने दूसरा तथा मान्या आहूजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार वंशिका को मिला। इस दौरान डॉ संदीप, वंदना रंगा, डॉ पूजा चावला, डॉ रीना कत्याल व प्रीति यादव मौजूद रहे।