जिला प्रशासन द्वारा लगभग 86 प्रतिशत शिकायतों का किया गया निपटारा: उपायुक्त अजय कुमार
लंबित शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि आम जनता की शिकायतों के निदान के लिए गत 10 जून से आयोजित किये जा रहे समाधान शिविरों में अब तक 3 हजार शिकायतें प्राप्त हुई है। इन शिकायतों में से जिला प्रशासन द्वारा लगभग 86 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा करवा दिया गया है तथा लंबित शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है। प्रतिदिन लगभग 100 शिकायतें समाधान शिविर में प्राप्त हो रही है।
उपायुक्त अजय कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक, नगराधीश अंकित कुमार के साथ लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। सोमवार को समाधान शिविर में 52 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निपटारे के लिए सौंप दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों में से लगभग 50 प्रतिशत शिकायतें परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक करवाने, 20 प्रतिशत शिकायतें प्रॉपर्टी आईडी के संदर्भ में तथा अन्य शिकायतें बिजली, पानी, विकास एवं पंचायत, समाज कल्याण तथा अन्य विभागों से संबंधित है।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि समाधान शिविर में एक स्थान पर ही सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर लोगों की शिकायतें सुनकर उनका यथाशीघ्र निपटारा कर रहे है। आम जनता की हर शिकायत के निदान के लिए प्रति कार्य दिवस सुबह 9 से 11 बजे तक जिला व उपमंडल मुख्यालय पर समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है।
इस दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, उप निगम आयुक्त जितेंद्र कुमार, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।