गुजवि की कार्यकारिणी परिषद की बैठक में एसोसिएट प्रोफेसरों की पदोन्नति पर लगी मुहर
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद की 96वीं बैठक कुलपति कार्यालय के कमेटी हाल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। बैठक का संचालन कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने किया। बैठक में विभिन्न एजेंडे पास किए गए।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि बैठक में कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर के रूप में पदोन्नत किया गया है। इनमें हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के डॉ. राजीव, डॉ. हिमानी तथा श्वेता सिंह शामिल है। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. जसविन्द्र, फिजियोथेरेपी विभाग से डॉ. शबनम जोशी तथा फार्मेसी विभाग की डॉ. मीनाक्षी भाटिया, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अश्वनी कुमार तथा डॉ. अर्चना शामिल है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. पुनित कत्याल तथा डॉ. महेश कुमार भी प्रोफेसर पदोन्नत हुए है। उन्होंने बताया कि सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र कुमार का एकेडमिक पे लेवल 13ए दिया गया है। इसके अतिरिक्त 6 अन्य सहायक प्रोफेसर डॉ. विजेन्द्र पाल सैनी, डॉ. संगीता, डॉ. वंदना सिंह, डॉ. वनिता, डॉ. मनी श्रेष्ठा व डॉ.सुरेश कुमार भाकर को लेवल 12 तथा सहायक प्रोफेसर इंजीनियर सतीश को लेवल 11 दिया गया है। डिप्टी डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट संजय सिंह को तीसरी एसीपी मिली।
कुलपति ने बताया कि सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. किश्ना राम तथा डॉ. अशोक चौधरी को अनुबंध के आधार पर दी गई नियुक्ति पर मोहर लगाई गई. जबकि सेवानिवृत प्राचार्य रामसिंह बेनीवाल को अनुबंध के आधार पर शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। बैठक में वित्त विभाग की तरफ से उप सचिव भूपेन्द्र सिंह, तकनीकी विभाग से उपनिदेशक संजीव कुमार, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, प्रो. जगबीर सिंह, प्रो. बी.बी. गोयल, प्रो. अतुल धींगड़ा, प्रो. रणवीर कौशल, डॉ. विक्रमजीत सिंह, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. देवेन्द्र कुमार, प्रो. कर्मपाल नरवाल, प्रो. सुमित्रा सिंह, प्रो. प्रवीण कुमार, प्रो. प्रदीप कुमार तथा इंजीनियर आरोहित गोयत मौजूद रहे। बैठक ऑन लाइन तथा ऑफ लाइन दोनों माध्यमों से हुई।