गांव भैणी मातो में फॉयरिंग की वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार

गांव भैणी मातो में फॉयरिंग की वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार

रोहतक, गिरीश सैनी। ज़िला पुलिस ने गांव भैणी मातो में हुई फॉयरिंग की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया को न्यायिक हिरासत भेजा गया है। 

प्रभारी थाना महम निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि 19 अगस्त 2024 को गन शॉट इंजरी से सुषमा के घायल होने बारे सूचना प्राप्त हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि 19 अगस्त 2024 को गांव में प्रोग्राम के दौरान फायरिंग हुई और गोली सुषमा को लगी। सुषमा को इलाज के लिये गुरुग्राम अस्पताल में ले जाया गया।

मामले की जांच के दौरान 2 सितंबर 2024 को आरोपी अमन उर्फ मोनू निवासी गांव भराण को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट आदि के हिसार, भिवानी व रोहतक मे 3 मामले दर्ज है।